Jas Murder Case In Karnal|डॉक्टरों की टीम ने Court में दिए Evidence,आरोपी महिला 8 महीने की गर्भवती

2022-10-04 48

#JasMurder #Karnal #Court
आठ महीने की गर्भवती होने के बावजूद जस हत्याकांड की मुख्य आरोपी अंजलि की जमानत याचिका दो बार माननीय कोर्ट ने खारिज कर दी है और अब जमानत हाईकोर्ट में पेंडिंग पड़ी है। जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। आज मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी अंजलि, राजेश की मां व राजेश की पत्नी धनवंती को कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही छह डॉक्टरों द्वारा कोर्ट में एविडेंस दिए और डॉक्टरों की टीम कोर्ट के अंदर गई।

Videos similaires